फुटबॉल: जर्मनी ने विश्व कप क्वालीफायर्स में रोमानिया को 1-0 से हराया

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। सेर्गे गनार्बी के गोल से जर्मनी ने विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप जे मुकाबले में रोमानिया को 1-0 से हरा दिया। डीपीए न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गनार्बी का 19 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह 15वां गोल था। इस बीच, जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल न्यूएर का यह 98वां मैच था।

इससे पहले, जर्मनी की ओर से गनार्बी ने पहले हाफ में ही 16वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। जर्मनी ने पहले हाफ तक इस बढ़त को कायम रखा और रोमानिया को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। दूसरे हॉफ में जहां जर्मनी ने बढ़त बनाने की कोशिश की, वहीं रोमानिया बराबरी हासिल करने की कोशिश करता रहा।

दूसरे हाफ में हालांकि दोनों टीमें ही गोल नहीं कर सकी और जर्मनी ने यह मुकाबला जीत लिया। जर्मनी के कोच जोआकिम लोएव ने कहा, हमने गेंद से अच्छा काम किया और इस मैच को जीता। अगर आप विकट स्थिति में है तो कनवरजन आपको मौके दिलाता है। हम अगर दूसरा गोल करते तो मुकाबले को आसाम बना सकते थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Germany beat Romania 1–0 in Football World Cup qualifiers
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3dho0KM

Post a Comment

Previous Post Next Post