बिग बॉस 10 फेम मनु पंजाबी ने खरीदी मर्सिडीज कार, ये स्टार भी बने लग्जरी कार के मालिक

मुंबई। बिग बॉस 10 फेम कलाकार मनु पंजाबी ने लाल रंग की मर्सिडीज कार खरीद ली है। उन्होंने इसकी जानकारी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है। मनु ने अपनी कार के ड्राइविंग साइड सीट साइड के गेट खोल के स्वैग में पोज देते हुए फोटोज भी क्लिक करवाई हैं।

'मां देख, मनु मर्सिडीज ले आया'

मनु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को पोस्ट शेयर कर लिखा,' मां देख, मनु मर्सिडीज ले आया। परिवार का नया सदस्य। बचपन से मर्सिडीज लेने की इच्छा थी।' पोस्ट के साथ मनु ने कार का ड्राइविंग साइड गेट को ओपन पर पोज भी शेयर किए हैं। मनु से पहले कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह 14 लाख रुपए की महिन्द्रा थार कार खरीदी थी।

 

पत्नी को दी 1 करोड़ रुपए की मर्सिडीज कार

हाल ही में अभिनेता अनिल कपूर की पत्नी सुनीता का बर्थडे था। इस मौके पर अनिल ने पत्नी को 1 करोड़ रुपए कीमत की मर्सिडीज बेंज जीएसएल कार गिफ्ट की। अनिल के घर के बाहर खड़ी इस कार की मीडिया ने फोटोज भी ली। सुनीता ने बाकायदा इस कार की पूजा भी की।

प्रभास ने खरीदी 6 करोड़ की कार!

रिपोर्ट्स के अनुसार, बाहुबली फेम स्टार प्रभास ने भी महंगी कार खरीदी है। उनकी इस लम्बोर्गिनी कार की कीमत 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उनके इस कार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। बताया जाता है कि यह उनकी सबसे महंगी कार नहीं है। उनके पास मौजूद कारों में सबसे महंगी कार 8 करोड़ रुपए की है।

इन सेलेब्स ने भी लग्जरी कार
कुछ दिनों पहले सारा अली खान को अपनी नई मर्सिडीज जी-वगेन जी 50डी कार में देखा गया। इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस लग्जरी एसयूवी कार में एक्ट्रेस ड्राइवर के साइड वाली सीट में बैठी स्पॉट की गई थीं। टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी इसी साल जनवरी में लग्जरी कार खरीदी है। एक्ट्रेस की इस वोल्वो एक्ससी90 कार की कीमत करीब 80 लाख रुपए है। निया ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में फोटोज भी शेयर की थीं। पिछले साल दिसंबर में एक्ट्रेस नोरा फतेही ने बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लग्जरी कार खरीदी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/2PbHAQF

Post a Comment

Previous Post Next Post