मध्य प्रदेश में शूट होंगी 2 फीचर फिल्में और दस शॉर्ट फिल्म

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में दो फीचर फिल्म के साथ दस शॉर्ट फिल्मों की शूटिंग की जानी है। फिल्म का निर्देशन फेमस फिल्म डायरेक्टर दिलीप शुक्ला करेंगे। फिल्म का निर्माण “मालवा इंटरटेनमेंट” के बैनर द्वारा किया जा रहा। इन फिल्मों के माध्यम से राज्य की अद्भुत, ऐतिहासिक, अलौकिक, मनोरम संस्कृति की छटा प्रचारित होगी और विश्व स्तर पर पहुंचेगी।

मालवा इंटरटेनमेंट के मुताबिक, इन फिल्मों को माध्यम से अपनी भूमि, अपनी मिट्टी की सेवा करने का आत्मसंतोष मिलेगा और यहां की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने, उसे निखारने, संवारने का अवसर मिलेगा। वो आगे आकर अपने सपनो को पूरा करेंगे साथ ही राज्य का नाम रौशन  करेंगे।


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
2 feature films and ten short films to be shot in Madhya Pradesh
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3w2M4cO

Post a Comment

Previous Post Next Post