सड़क हादसे में पंजाबी सिंगर दिलजान की हुई मौत

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी गायक दिलजान ( Punjabi Singer Diljaan Death ) का देहांत रहो गया है। जी हां, खबरों की मानें तो आज यानी कि मंगल सुबह 3:45 पर दिलजान का कार एक्सीडेंट हो गया है। इस खबर के सामने आने से पूरी इंडस्ट्री हैरान और पेरशान हो गई।

 

फैंस और सेलेब्स जता रहे हैं दुख

मास्टर सलीम, रविन्द्र ग्रेवाल, रोशन प्रिंस जैसे कलाकारों ने दिलजान के निधन पर शोक जताया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दिलजान की मौत पर दुख जताया है। आपको बता दें 2 अप्रैल को सिगंर का नया गाना भी रिलीज़ होने वाला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3ub3Nx5

Post a Comment

Previous Post Next Post