Holi 2021: बॉलीवुड सेलेब्स ने दी फैंस को होली की बधाई

नई दिल्ली। आज यानी कि 29 मार्च को देशभर में रंगो का खूबसूरत त्योहार होली मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपनी दुश्मनी को भूलकर लोगों के चेहरों पर रंग लगाकर उन्हें गले लगाते हैं। इस बार कोरोनावायरस का प्रकोप की वजह से त्योहार का रंग फीका सा देखने को मिल रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग होली की बधाई बड़े ही खास अंदाज में दे रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने चाहनेवालों को होली की बधाई देते हुए नज़र आ रहे हैं। चलिए जानते हैं कि स्टार्स ने अपने फैंस को किस अंदाज में कहा 'हैप्पी होली'।

रवीना टंडन

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बेहद ही खास अंदाज में अपने चाहने वालों को होली की बधाई दी है। रवीना ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "मोहब्बत के रंग लगाती है होली | ऊँच नीच, निर्बल सबको गले लगाती है होली |दोस्त बनकर दुश्मन को रंग देती है, प्रेम-प्रीत का सबक पढ़ाती है होली | - अब्दुल रहमान अंसारी l. आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ ।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3w5nTKN

Post a Comment

Previous Post Next Post