उर्वशी रौतेला बनी सबसे महंगी एक्ट्रेस, इस फिल्म के लेंगी 10 करोड़

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सबसे महंगी एक्ट्रेस के लिस्ट में शामिल हो गई है और उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के 10 करोड़ फीस चार्ज किए है। दरअसल, उर्वशी तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार है। एक्ट्रेस जल्द ही साउथ की बिग बजट फिल्म में, एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और आईआईटीयन की भूमिका में नजर आएंगी। सूत्रो के अनुसार,उर्वशी ने इस मेगा-बजट फिल्म के लिए 10 करोड़ लिए हैं। दीपिका और प्रियंका के बाद उर्वशी ने सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

Urvashi Rautela Turns Up The Heat in a Burgundy Sequinned Gown| See Hot Photos

दीपिका और प्रियंका ने भी किया साउथ इंडस्ट्री में काम

  • साल 2014 में दीपिका ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 'कोचडीयान' से तमिल डेब्यू किया था
  • प्रियंका ने 2002 में साउथ की फिल्म 'तमीजान' से अपना डेब्यू किया था।
  • इस बिग बजट फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि, आलिया इसमें नजर आएंगी लेकिन शूटिंग के दौरान उर्वशी को स्पॉट किया गया। तो ये कन्फर्म हो गया कि, आलिया भट्ट इसमें काम नहीं करेंगी।
  • तमिल के अलावा उर्वशी फिल्म 'ब्लैक रोज' से अपना तेलुगु डेब्यू भी करेंगी, जिसका फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है।
  • कुछ समय पहले ही उर्वशी को मनाली में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर सरवनन के साथ स्पॉट किया गया था।
  • वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्वशी जल्द ही 'द ब्लैक रोज', 'थिरुत्तु पयाले २' वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आएंगी।
  • इसके अलावा एक्ट्रेस गुरु रंधावा के साथ 'मर जायेंगे' म्यूजिक एल्बम में रोमांस करते हुए भी दिखाई देंगी। 

Urvashi Rautela becomes the most expensive actress in Tamil industry, the film's signing amount will be blown away - Stuff Unknown



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actress urvashi rautela becomes most expensive actress tamil industry
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/2PI5Oly

Post a Comment

Previous Post Next Post