फिल्म 'हेरा फेरी' के 21 साल पूरे, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने कहा.....

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड की ढेरों ऐसी फिल्म हैं,जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता और इनमें से एक है अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म 'हेरा फेरी'। इस फिल्म को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो गए है। इस मौके पर फिल्म के स्टार कास्ट ने पुरानी यादों को साझा किया है। अक्षय ने कहा कि, उस वक्त पता नहीं था कि हम क्या फिल्म बना रहे थे, हर सीन दूसरे से बेहतर था। तो वही सुनील लिखते हैं कि, हमने क्या शानदार फिल्म बनाई - प्रियदर्शन, अक्षय कुमार, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर, तबू. आज ओमपुरी जी को बहुत मिस कर रहा हूं।

देखिए सुनील का पोस्ट

  • फिल्म को 21 साल पूरे हो गए, लेकिन आज भी इसपर मीम्स बनते है। लोग इसके डॉयलॉग याद करते है और फिल्म को देखकर खूब ठहाके लगाते है।
  • सुनील ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि हम इस बात को कम आंकते हैं कि, समय कितनी जल्दी निकल जाता है। ऐसा लगता है कि, मैंने झपकी ले ली और 21 साल बीत गए। हमने क्या शानदार फिल्म बनाई - प्रियदर्शन, अक्षय कुमार, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर, तबू। आज ओमपुरी जी को बहुत मिस कर रहा हूं।'

अक्षय का पोस्ट

  • अक्षय ने सुनील की बातों पर सहमति जताई है।
  • अक्षय कुमार लिखते हैं कि,'सहमत हूं. यहां तक कि हमें उस वक्त पता नहीं था कि, हम क्या फिल्म बना रहे थे, हर सीन दूसरे से बेहतर था। खासतौर पर धोती सीन बहुत पसंद है। जीनियस प्रियदर्शन सर और नीरज वोरा के एपिक डायलॉग।'
  • इसमें कोई दोराय नहीं कि इस फिल्म को बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में एक माना जाता है। 


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Akshay Kumar, Paresh Rawal and Suniel Shetty starrer 'Hera Pheri' is completed 21 years in Hindi cinema
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/31yX5oa

Post a Comment

Previous Post Next Post