अस्पताल में भर्ती हुए सचिन तेंदुलकर, 6 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में एडमिट हुए हैं। सचिन 6 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया था और जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे थे। सचिन ने खुद ट्वीट कर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है।

क्या कहा सचिन तेंदुलकर ने?
सचिन ने कहा, "डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा। आप सभी लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।" इसके साथ ही सचिन ने 2011 विश्व कप की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतियों और साथी खिलाड़ियों को बधाई दी।

बता दें कि 47 साल के तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाए हैं। एकदिवसीय मैचों में उनका 18,426 रन भी प्रारूप में किसी के द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 1989 और 2013 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला और 2011 की 50 ओवर की विश्व कप विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sachin Tendulkar hospitalised six days after testing positive for Covid-19
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/39Ib0N7

Post a Comment

Previous Post Next Post