'बिग बॉस 14' की विजेता बनने के बाद, रुबीना दिलाइक काफी फ़ेमस हो गयी है। रुबीना अपने प्रशंसकों के साथ कम्युनिकेशन बनाए रखने की कोशिश करती रहती हैं। अभी रुबीना ने कार में बैठकर एक फनी वीडियो बनाया और कैप्शन में लिखा है "When You pack up early , and get stuck in mad traffic 🤪🤪😳...... Meinu lagdaye meri" जिसमें वह बता रही हैं कि उनके साथ क्या गलत हुआ है। उनके फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
Video : मुंबई ट्रैफिक जाम पर रुबीना दिलाइक ने बनाया मजेदार वीडियो, देखे !