Birthday: 73 साल की जया बच्चन ने 15 की उम्र में किया डेब्यू, एक्टिंग से लेकर राजनीति तक लहराए परचम

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जया बच्चन आज 73 साल की हो गई है। जया ने महज 15 साल की उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। एक्टिंग के बाद जया ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा और आज वो समाजवादी पार्टी से सांसद है। जया कई बार संसद सत्र में ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखते नजर आती है। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बातें।

Happy birthday Jaya Bachchan: ऐसे शुरू हुई थी जया और अमिताभ बच्‍चन की लव स्‍टोरी

  • जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल, 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ।
  • जया बच्चन ने भोपाल के सेंट जोसफ कॉंवेंट स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त की। 
  • 15 साल की जया ने सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म 'महानगर' से एक्टिंग में डेब्यू किया।
  • जया ने 1971 में फिल्म 'गुड्डी' से बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की।
  • 12 फ्लॉप फिल्में देने के बाद अमिताभ बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे, वे मुंबई से वापस जा रहे थे, लेकिन तब उन्हें फिल्म जंजीर में साइन किया गया और उनके अपोजिट जया बच्चन को लिया गया और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
  • जया बच्चन को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए 3 बार बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर मिल चुका है और उन्हें 3 बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर से भी नवाजा गया है। जया बच्चन ने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ 1972 में फिल्म 'बंसी बिरजू' में काम किया।
  • 3 जून 1973 में अमिताभ और जया ने शादी कर ली और दोनों के 2 बच्चे हैं,श्वेता और अभिषेक।
  • 1975 में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र स्टारर 'शोले' रिलीज हुई।
  • साल 1988 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शहंशाह' की कहानी जया ने ही लिखी थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
  • साल 1992 में जया बच्चन को पद्मश्री अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया था
  • 'शोले' की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट थीं।
  • फिल्मों से दूर होने के बाद 2004 में जया बच्चन ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन किया।
  • फिलहाल जया बच्चन समाजवादी पार्टी से सांसद है।

Happy Birthday Jaya Bachchan: Her Children Shweta and Abhishek Expressed Their Hearts Out; Look What They Said!



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actress jaya bachchan turns now 73 know about her interesting facts
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3fZEpqi

Post a Comment

Previous Post Next Post