नेगेटिव आने के बाद कार्तिक आर्यन ने खरीदी नई कार, इस कीमत पर आप खरीद लेंगे कई प्रापर्टी

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी महंगी गाड़ियों को लेकर चर्चा में रहते है। इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन का नाम भी शामिल हो गया है,क्योंकि कार्तिक ने भी हाल ही में एक नई कार खरीदी है। जिसकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे। हाल ही में कोरोना नेगेटिव हुए कार्तिक आर्यन ने 'लैंबॉर्गिनी उरस' खरीदी है,जिसकी बाजार में कीमत 3 करोड़ से भी अधिक है। इतने पैसो में आम आदमी कई प्रापर्टी ले सकता है। बता दें कि, एक्टर ने खुद को ब्लैक कलर की लैंबॉर्गिनी गिफ्ट की है और सोमवार शाम को ही वे अपनी नई कार के साथ स्पॉट किए गए थे।

Kartik Aaryan buys brand new Lamborghini Urus worth ₹4.5 crore after Covid recovery. See pics | Hindustan Times

देखिए, कार्तिक की नई कार

  • कार्तिक से कुछ दिनों पहले बाहुबली स्टार प्रभास ने कोरोड़ों की लैंबॉर्गिनी कार खरीदी थी। 
  • अब इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन भी शामिल हो गए है।
  • बता दें कि,बॉलीवुड में रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी के पास लैंबॉर्गिनी उरस है।
  • एक्टर कार्तिक आर्यन को सोमावार शाम में इस कार के साथ फुल डेनिम लुक में स्पॉट किया गया।जहां उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ डेनिम शर्ट और रेगुलर फिट जीन्स कैरी किया था। साथ में उन्होंने व्हाइट फुटबॉल शूज के साथ ब्लैक और नियॉन ग्रीन कलर का मास्क भी पहना था।
  • बता दें, पिछले साल यानि कि साल 2020 में कार्तिक आर्यन ने अपनी मां माला तिवारी को काफी महंगी कार Mini Cooper गिफ्ट की थी।
  • इस कार की कीमत भी 35 लाख से अधिक है। 
  • इन सब के अलावा... खास बात ये है कि, कार्तिक आर्यन ने बीते साल ही अपना नया अपार्टमेंट भी खरीदा था और अब उन्होंने अपनी इन कीमती चीजों की लिस्ट में ब्लैक लैंबॉर्गिनी उरस को भी शामिल कर लिया है।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actor kartik aaryan buys a new black lamborghini
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/2RfGns8

Post a Comment

Previous Post Next Post