'अंगूरी भाभी' की हो गई थी कम उम्र में शादी, झेलना पड़ा भेदभाव, नहीं मानी हार

डिजिटल डेस्क,मुंबई। 'भाभी जी घर पर हैं!' की 'अंगूरी भाभी' उर्फ शुभांगी अत्रे ने अपने टेलीविजन सफर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। शुभांगी ने बताया कि, उनकी शादी बेहद कम उम्र में कर दी गई थी, जिसकी वजह से इंडस्ट्री में उन्हें कई तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा, लेकिन शुभांगी ने कभी हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करती रही। 

Glamorous pictures of Shubhangi Atre aka Angoori Bhabhi from Bhabiji Ghar Par Hain

क्या कहा शुभांगी अत्रे ने 

  • शुभांगी अत्रे का कहना है कि, उन्हें अक्सर विवाहित महिलाओं के खिलाफ इंडस्ट्री में मौजूद पूर्वाग्रहों से जूझना पड़ता है।  
  • एक्ट्रेस कहती हैं कि, इस तरह की रूढ़ियों से जूझने के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत जारी रखी और आखिरकार अपने सपनों को हासिल किया।
  • शुभांगी अत्रे ने कहा, 'मुझे याद है कि, मेरी शादी बेहद कम उम्र में कर दी गई थी और मैं इस बात से खुश थी कि, मुझे मुंबई जाने का मौका मिल रहा है। मुंबई जाकर मैं अपने सपनों को हासिल कर सकती हूं।
  • लेकिन एक बार जब मैं यहां आ गई, तो मुझे बताया गया कि, शादीशुदा महिलाओं को हिरोइन मटेरियल (अभिनेत्री बनने के लायक नहीं) नहीं माना जाता है।'
  • इन सब के बाद भी मुझे मेरे पति और परिवार का भरपूर समर्थन मिला। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करती रही और आज मैं इस मामले में धन्य हूं। 
  • 'मैं बचपन से ही पूरी तरह से फिल्मी हूं और मैं अपनी आखिरी सांस तक वही रहूंगी। बहुत छोटी सी उम्र में मैनें मन बना लिया था कि, मुझे अभिनेत्री बनना है।
  • काम की बात करें तो एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे 'कस्तूरी', 'दो हंसों का जोडा' और 'चिड़िया घर' और 'भाभी जी घर पर हैं!' जैसे लोकप्रिय शो में अभिनय करने के लिए भी जानी जाती है।

Exclusive: Bhabiji fame Shubhangi Atre gets a love note from husband on Valentine's day; plans something spicy for him | The Times of India



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Television actress shubhangi atre was told married women is not heroin materials
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/2R1FGCG

Post a Comment

Previous Post Next Post