'अनुपमां' के सेट में कोविड का प्रकोप, 'वनराज शाह' हुए कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क,मुंबई। पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों में इसका असर बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पड़ा है। आए दिन, एक के बाद एक एक्टर, प्रोड्यूसर,डॉयरेक्टर और तमाम लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे है। इस दौरान टीआरपी में नंबर वन शो 'अनुपमां' के लीड एक्टर 'वनराज शाह' यानि कि सुधांशु पांडे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही इस शो के  प्रोड्यूसर राजन शाही सहित कई लोग कोविड-19 के शिकार हो चुके हैं।

'अनुपमां' भी हुई कोरोना संक्रमित

  • शो के लीड एक्टर सुधांशु पांडे और प्रोड्यूसर राजन शाही कोरोना संक्रमित हो गए है।
  • इससे पहले शो की लीड एक्ट्रेस 'अनुपमां' यानि कि रुपाली गांगुली भी पॉजिटिव हो चुकी है। 
  • बता दें कि, सुधांशु पांडे ने संक्रमित होने को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल पोस्ट नहीं किया, लेकिन उन्होंने इंस्टग्राम स्टोरी पर अपने फैंस की पोस्ट को शेयर जरुर किया है।
  • एक्टर के फैंस लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट करके उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे है।
  • शो के प्रोड्यूसर राजन शाही भी कोरोना का शिकार हो गए है और राजन सिर्फ 'अनुपमा' ही नहीं बल्कि टीवी के फेमस शो 'प्रतिज्ञा 2' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के भी प्रोड्यूसर है

Anupamaa Actor Sudhanshu Pandey Aka Vanraj And Producer Rajan Shahi Test Positive For COVID-19



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Television show anupamaa fame actor sudhanshu pandey tests positive
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3rJWCu4

Post a Comment

Previous Post Next Post