डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने दूसरे बेटे को जन्म देने के बाद वर्कमोड में वापस लौट चुकी है। तैमूर के छोटे भाई की एक झलक देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है, लेकिन सैफ और करीना ने अब तक कोई भी फोटो अपलोड नहीं की है।इसी बीच नाना रणधीर कपूर ने गलती से सैफिना के दूसरे बेटे की तस्वीर लीक कर दी,हालांकि उन्होंने इसे तुरंत डिलीट भी कर दिया है लेकिन सोशल मीडिया पर इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है और माना जा रहा है कि, ये करीना कपूर के छोटे बेटे की ही तस्वीर थी।
देखिए, नाना रणधीर कपूर का पोस्ट
- मम्मी करीना कपूर खान और पापा सैफ अली खान ने अभी तक दूसरे बेबी की कोई भी झलक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नहीं दी है।
- दरअसल, रणधीर कपूर ने अपने ग्रैंडसन की दो तस्वीरों का एक कोलॉज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था।
- लेकिन ऐसा लगता है कि, रणधीर कपूर ने गलती से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी। क्योंकि उन्होंने कुछ ही मिनटों में तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से डिलीट भी कर दिया था।
- लेकिन फैंस भी इस तस्वीर को डिलीट करने से पहले ही स्क्रीनशॉट ले चुके थे,जिसके बाद अब ये पिक्चर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
- इससे पहले करीना कपूर ने भी अपने न्यूबॉर्न बेबी के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थी हालांकि इस तस्वीर में बच्चे का चेहरा नजर नहीं आ रहा था।
- बता दें कि करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेबी को जन्म दिया था। करीना की डिलीवरी ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुई थी।
- करीना ने अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान को साल 2016 में जन्म दिया था।
- फिलहाल करीना के सेकेंड बेबी का नामकरण होना अभी बाकी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/39RVEFQ