कंगना का तापसी के वीडियो पर रिएक्शन ,कहा - तुम ही विमल इलाइची के लायक हो

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच सोशल मीडिया में अक्सर नोक झोक चलती रहती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल ही में तापसी को फिल्म 'थप्पड़' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है, जिसमें तापसी ने स्टेज स्पीज में कंगना समेत बाकी नॉमिनीज को भी शुक्रिया कहा। तापसी के इस वीडियो पर कंगना का रिएक्शन आया है और कंगना ने तापसी को कहा कि, ये विमल इलाइची फिल्मफेयर अवॉर्ड तुम ही डिजर्व करती हो।

देखिए, कंगना का पोस्ट

  • हाल ही में तापसी को फिल्म 'थप्पड़' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है।
  • अवॉर्ड मिलने के बाद तापसी ने स्टेज स्पीच में दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर, विद्या बालन समेत कंगना रनोत को भी शुक्रिया कहा, क्योंकि ये सभी एक्ट्रेस इस अवॉर्ड की नॉमिनीज थीं।
  • अब कंगना ने तापसी के थैंक्यू स्पीच वाला वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है।
  • कंगना ने तापसी के शुक्रिया का तंज कसते हुए लिखा कि, "शुक्रिया तापसी, विमल इलाइची फिल्मफेयर अवॉर्ड तुम ही डिजर्व करती हो। तुमसे ज्यादा इसे कोई डिजर्व नहीं करता।"
  • कंगना का समर्थन करने वाले कुछ लोग एक्ट्रेस के इस ट्वीट को बड़प्पन बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना हैं कि, जिस अंदाज में कंगना ने जवाब दिया है,उससे साफ पता चल रहा हैं कि, कंगना ने तापसी को तंज कसा है।
  • वर्क फ्रंट की बात करें तो, कंगना रनोत की फिल्म 'थलाइवी' अब 23 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actress kangana ranaut react taapsee pannu thanks speech in filmfare award
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3fXaq27

Post a Comment

Previous Post Next Post