'सोनपरी' की दादी शशिकला का निधन, पद्मश्री से हो चुकी हैं सम्मानित

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस लंबे समय से काफी बीमार चल रही थी और उन्होंने पर्दे पर काम करना भी बंद कर दिया था। शशिकला ने 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अपने घर पर अंतिम सांसे ली। एक्ट्रेस सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी है। बच्चों का बहुचर्चित शो 'सोनपरी' में शशिकला ने फ्रूटी की दादी का किरदार निभाया था। बॉलीवुड और टेलीविजन में दिए योगदान की वजह से साल 2007 में शशिकला को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। 

Old is Gold? Nahh, it is PRICELESS! | Movierdo

शशिकला से जुड़ी कुछ बातें 

  • शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 को सोलापुर में एक मराठी परिवार में हुआ था।
  • शशिकला ने लगभग 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था।
  • शशिकला अपने जमाने की उन एक्ट्रेस में से हुआ करती थीं जिन्होंने हीरोइन और विलेन दोनों का किरदार निभाया था।
  • शशिकला का पूरा नाम 'शशिकला जावलकर' था।
  • शशिकला ने फिल्म 'जीनत' से साल 1945 में बॉलीवुड डेब्यू किया था।
  • बता दें कि, फिल्म 'जीनत' के लिए शशिकला को 25 रुपये मिले थे।
  • 'जीनत' के बाद उन्होंने 'तीन बत्ती चार रास्ता', 'हमजोली', 'सरगम', 'चोरी-चोरी', 'नीलकमल', 'अनुपमा' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था। 
  • मशहूर सीरियल 'सोनपरी' में फ्रूटी की दादी के रोल में नजर आई थीं।
  • शशिकला आखिरी बार 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने सलमान खान की दादी का रोल निभाया था।
  • साल 2007 में शशिकला को भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था।
  • 4 अप्रैल 2021 को शशिकला ने अपने आवास पर आखिरी सांस ली
Salman Khan's 'Mujhse Shaadi Karogi' Co-Star Shashikala Passes Away At 88
 


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Veteran film and TV actress Shashikala passed away at her residence
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3urwmXd

Post a Comment

Previous Post Next Post