Dance Deewane: माधुरी दीक्षित की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव,धर्मेश हुए पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क,मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्री पर कोरोना का असर दिखने लगा है, हर दिन कोई न कोई कोरोना वायरस से संक्रमित होता जा रहा है। इस दौरान रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' की जज माधुरी दीक्षित की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई तो जज धर्मेश कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है,जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। वही माधुरी के साथ-साथ तुषार कालिया की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।

धर्मेश की जगह कौन होगा शो का जज

  • शो को जारी रखने के लिए मेकर्स ने धर्मेश को शक्ति मोहन और पुनीत पाठक से रिप्लेस कर दिया है।
  • कुछ वक्त पहले 'डांस दीवाने 3' के सेट पर 18 लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे।
  • लेकिन शो के जज या कंटेस्टेंट्स में इसका कोई भी असर नहीं हुआ था।
  • लेकिन अब शो के जज धर्मेश की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है,जिसके बाद वो घर में क्वारंटीन हो गए हैं।
  • वही धर्मेश के अलावा जज माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 
  • जिसकी वजह से माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया बतौर जज बने रहेंगे।
  • लेकिन धर्मेश संक्रमण से ठीक होने तक इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे। उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है।
  • बता दें कि, मेकर्स ने हाल में सोशल मीडिया पर आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया है, जिसमें पुनीत पाठक और शक्ति मोहन दिखाई दे रहे हैं।
  • शो के प्रोड्यूसर अरविंद धर्मेश ने कहा कि, पिछले हफ्ते धर्मेश की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन वो गोवा चले गए थे और पांच अप्रैल को उन्हें शो के लिए फिर से शूट करना था। लेकिन नियम के मुताबिक शूटिंग शुरू करने से पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Dharmesh Yelande to join Madhuri Dixit and Tushar Kalia as judge on Dance Deewane 3 - Television News



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Television show dance deewane 3 judge dharmesh positive but madhuri negetive
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3rXsADa

Post a Comment

Previous Post Next Post