अमेरिकन रैपर DMX के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, प्रियंका चोपड़ा समेत रणवीर सिंह ने जताया दु:ख

डिजिटल डेस्क,मुंबई। हॉलीवुड प्रेमियों के लिए बुरी खबर हैं। अमेरिका के पॉपुलर म्यूजिक रैपर DMX का निधन हो गया है,जिसकी वजह से हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी शोक की लहर है। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने DMX के निधन पर दुख जताया है वही रणवीर सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में DMX की फोटो शेयर की है।

अमेरिकी रैपर DMX का दिल का दौरना पड़ने के चलते हुआ निधन, Ranveer Singh-Priyanka Chopra ने इंटरनेट पर जताया शोक

कैसे हुआ DMX का निधन

  • अमेरिका के मशहूर रैपर DMX का DMX का असली नाम इयरल साइमन था। 50 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है।
  • ड्रग की ओवरडोज लेने के चलते DMX को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
  • हार्ट अटैक आने से DMX मौत हो गई,जिसकी वजह से म्यूजिक इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हो गया है।
  • प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'वह मेरे पसंदीदा आर्टिस्ट थे और उनके साथ काम करने का जब मुझे मौका मिला तो ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हो गया है। मेरे विचार और प्यार उनके परिवार तक पहुंचे।'
  • मिस्सी एलियोट, लीब्रोन जेम्स, जाडा पिंकेट्ट स्मिथ, वायोला डेविस, एजे ब्राउन, हल्ले बेर्री, टोर्रे स्मिथ समेत कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
  • परिवार के अनुसार, 50 वर्षीय DMX एक हफ्ते से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे।

रैपर DMX की अचानक मौत से परेशान हुआ बॉलीवुड, प्रियंका चोपड़ा-रणवीर सिंह ने जताया दुख



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
American rapper DMX dies at age of 50 priyanka chopra express pain
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3fVJhfW

Post a Comment

Previous Post Next Post