डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुंबई में खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। CSK टीम ने 4 विकेट गंवाकर 120+ रन बनाए। फिलहाल, सुरेश रैना क्रीज पर हैं।
रैना की IPL में 39वीं फिफ्टी
सुरेश रैना ने IPL में अपनी 39वीं फिफ्टी लगाई। सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी भी की। तीनों संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। लीग में सबसे ज्यादा 48 फिफ्टी डेविड वॉर्नर के नाम है। शिखर धवन 41 फिफ्टी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
7 रन पर चेन्नई टीम ने 2 विकेट गंवाए
चेन्नई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 7 रन पर लगातार 2 ओवर में 2 विकेट गंवाए। मैच के दूसरे ओवर में आवेश खान ने फाफ डु प्लेसिस को LBW किया। तीसरे ओवर में क्रिस वोक्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को कैच आउट कराया। ऋतुराज ने 8 बॉल पर 5 रन बनाए। 60 रन पर टीम को तीसरा झटका लगा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोइन अली 24 बॉल पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अश्विन की बॉल पर धवन ने उनका कैच लिया।
ऋषभ पंत पहली बार लीग में कप्तानी कर रहे हैं। पहले ही मैच में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की CSK टीम के खिलाफ टॉस जीत लिया। धोनी को आदर्श मानने वाले पंत के सामने अब कप्तानी के मोर्च पर खुद को साबित करने की चुनौती है। कप्तानी के साथ पंत पर अच्छी बल्लेबाजी का दबाव भी है। इस मैच में इंग्लैंड को दो भाई सैम करन और टॉम करन भी आमने-सामने हैं। सैम चेन्नई टीम के लिए खेलते हैं, जबकि टॉम करन का दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह डेब्यू मैच है।
गायकवाड़ भी लौटे
चेन्नई की शुरुआत काफी खराब हुई है. दूसरे ओवर में फाफ के आउट होने के बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई।
डू प्लेसिस शून्य पर आउट
पारी के दूसरे ओवर में आवेश खान की चौथी गेंद पर फाफ डू प्लेसिस विकेट गंवा बैठे और इस तरह चेन्नई को पारी की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। फाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस ने पारी की शुरुआत की है। वहीं, गेंदबाजी की शुरुआत दिल्ली के खतरनाक गेंदबाज क्रिस वोक्स ने की है।
दोनों टीम में विदेशी प्लेयर
CSK की प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सैम करन और ड्वेन ब्रावो को मौका मिला। DC टीम में मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, क्रिस वोक्स और टॉम करन शामिल किए गए।
दोनों टीमें:
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।
दिल्ली: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, क्रिस वोक्स, टॉम करन, आर. अश्विन, अमित मिश्रा और आवेश खान।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3dU8Xqr