आईपीएल में लगातार शतक लगाने के रिकार्ड के बारे में पता नहीं था : धवन

दुबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। शिखर धवन आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने लीग में लगातार दो शतक जमाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह रिकार्ड मंगलवार रात को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में हासिल किया।

धवन का यह शतक हालांकि बर्बाद गया क्योंकि पंजाब ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया। धवन ने 61 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए।

धवन को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

धवन ने कहा, आज फैसला हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन टीम के खिलाड़ी शानदार खेले। मैंने एक छोर संभाले रखने की जिम्मेदारी ली और जब मौका मिला तब बाउंड्रीज मारीं।

धवन ने शतक जमाकर रिकार्ड तोड़ा है वह इस बात से अनजान हैं।

उनसे जब इस बारे में पूछा गयो तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता।

धवन ने मंगलवार से पहले 69, 57, नाबाद 101 रनों की पारियां खेली थीं। धवन ने कहा कि वह इस पारी के दौरान उस अंदाज में थे जैसे अपने पदार्पण मैच में थे।

उन्होंने कहा, मुझे आज काफी मजा आया। मैंने इस अंदाज में बल्लेबाजी अपने पहले टेस्ट में की थी। यह अच्छी बात है कि मैं लगातार रन कर रहा हूं, इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है। मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छे से आराम करूं और अगले मैच से पहले तारोताजा रहूं।

एकेयू-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
I was not aware of the record of scoring consecutive centuries in IPL: Dhawan
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3khPdiP

Post a Comment

Previous Post Next Post