पूरन का स्टांस और बैकलिफ्ट मुझे ड्यूमिनी की याद दिलाता है : तेंदुलकर

दुबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकलोस पूरन की तारीफ की है और कहा है कि वे गेंद को बड़ी सफाई से मारते हैं।

तेंदुलकर ने साथ ही कहा है कि पूरन की बैकलिफ्ट और स्टांस उन्हें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी ड्यूमिनी की याद दिलाता है।

पूरन ने मंगलवार को बेहतरीन अर्धशतक जमाकर किंग्स इलेवन पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दिलाई है। पूरन ने 28 गेंदों पर 53 रन बनाए।

मैच के बाद तेंदुलकर ने ट्वीट किया, निकोलस पूरन के बल्ले से कुछ शानदार शॉट्स। वह गेंद को बेहद अच्छे से मारते हैं। उनका स्टांस और बैकलिफ्ट मुझे ड्यूमिनी की याद दिलाता है।

पूरन ने अभी तक इस आईपीएल में 10 पारियों में 295 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 रहा है।

एकेयू-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Puran's stance and backlift reminds me of Duminy: Tendulkar
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dILS9Q

Post a Comment

Previous Post Next Post