चेन्नई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार ने कक्षा 9, 10, 11 और 12 के लिए 16 नवंबर से स्कूलों को फिर से खोलने के अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया है। साथ ही सरकार ने 100 से अधिक व्यक्तियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामुदायिक और राजनीतिक बैठकों में शामिल होने की मंजूरी को भी वापस ले लिया।
राज्य सरकार ने कहा कि चूंकि बच्चों के अभिभावकों ने स्कूलों के फिर से खोलने पर एकमत नहीं थे, इसलिए इस बारे में दिए गए आदेश को रद्द कर दिया गया है।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि अगले आदेश तक तमिलनाडु में स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
सरकार ने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को हालांकि 2 दिसंबर को केवल शोधकर्ताओं, अंतिम वर्ष के स्नातकोत्तर और तकनीकी शिक्षा के छात्रों के लिए फिर से खोला जाएगा। हालांकि, अन्य छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UiuEaD