दुनिया में कोविड-19 मामलों की संख्या 5.2 करोड़ से अधिक हुई: जॉन्स हॉपकिंस

वाशिंगटन, 12 नवंबर (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अब दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5.2 करोड़ और मौतों की संख्या 13 लाख के करीब हो चुकी है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल मामले 52,048,827 और मृत्यु संख्या 12,82,796 दर्ज हो चुकी है।

दुनिया में अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, यहां मामलों की संख्या 1 करोड़ पार करके 1,03,97,400 और मौतों की संख्या 2,41,619 हो चुकी है। 86,83,916 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 1,28,121 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं ब्राजील 57,47,660 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है। लेकिन मौतों के मामले में ब्राजील दुनिया में दूसरे नंबर पर है, यहां कोरोना के कारण 1,63,368 लोगों की मैात हो चुकी है।

एक लाख से अधिक मामलों वाले देश फ्रांस (19,14,722), रूस (18,22,345), स्पेन (14,17,709), अर्जेंटीना (12,73,356), यूके (12,60,198) और कोलंबिया (11,65,326) हैं।

वहीं 20 हजार से अधिक की मौतों वाले देश मेक्सिको (95,842), यूके (50,457), इटली (42,953), फ्रांस (42,599), स्पेन (40,105), ईरान (39,664), पेरू (34,992), अर्जेंटीना (34,531), कोलंबिया (33,312) और रूस (31,326) हैं।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
The number of Kovid-19 cases in the world exceeded 5.2 million: Johns Hopkins
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lpc9gx

Post a Comment

Previous Post Next Post