मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी अल्बर्ट क्वीसाल का 87 साल की उम्र में निधन

मैनचेस्टर, 13 नवंबर (आईएएनएस)। मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी अल्बर्ट क्वीसाल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। क्लब ने इस बात की जानकारी दी।

क्वीसाल ने क्लब के साथ छह सीजन बिताए थे और 1960 में उसे पहली ट्रॉफी जिताने में मदद की थी। साथ ही उन्होंने 1963 में एफए कप की ट्रॉफी जिताने में मदद की थी।

क्वीसाल ने क्लब के लिए 184 मैच खेले थे और 56 गोल किए थे। मैनचेस्टर के बाद वह 1964 में ओल्डहैम एथलेटिक में चले गए थे।

क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, अपनी जीवनी में सर बॉबी चाल्र्टन ने क्वीसाल को इंग्लिश फुटबाल का नया सितारा बताया था और बताया कि कैसे उन्होंने उनके गोलों में अहम रोल निभाया।

क्वीसाल ने इंग्लैंड के लिए पांच मैच खेले। वह पहली बार अपने देश के लिए स्कूल ब्वॉय के तौर पर खेले।

एकेयू/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Former Manchester United player Albert Quisall dies at age 87
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/36uBak9

Post a Comment

Previous Post Next Post