क्रिकेट: विंडीज के सभी खिलाड़ी कोविड निगेटिव

डिजिटल डेस्क, क्राइस्टचर्च। वेस्टइंडीज पुरुष क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों का तीसरा और अंतिम कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वह क्वींसटाउन के लिए रवाना हो सकेंगे, जहां टीम को न्यूजीलैंड-ए के साथ तीन दिवसीय और चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, खिलाड़ी, मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ शुक्रवार को आइसोलेशन से बाहर आ जाएंगे और क्वींसटाउन के लिए रवाना होंगे, जहां वह न्यूजीलैंड-ए के साथ तीन दिवसीय और चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेंगे। यह मैच 20 से 22 नवंबर और 26 से 29 नवंबर को जॉन डेविस ओवल में खेले जाएंगे। सीडब्ल्यूआई ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी गुरुवार को ऑकलैंड पहुंचे हैं और उन्होंने अपनी शुरुआती स्वास्थ जांच को पार कर लिया है।

वे लोग अब दो सप्ताह क्वारंटीन में रहेंगे और पहले टी-20 मैच की तैयारी करेंगे। पहला टी-20 मैच ईडन पार्क में 29 नवंबर को खेला जाएगा। पहले मैच के बाद सीरीज माउंट माउंगनुई पहुंचेगी, जहां बाकी के दो मैच खेले जाएंगे। इसके बाद हेमिल्टन से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
All the players of the Windies are Kovid Negative
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2IwIhR7

Post a Comment

Previous Post Next Post