सोनू सूद की स्वास्थ्य मंत्रालय से गुजारिश,कहा- 25 साल और उसके ऊपर सभी लोगों को लगाई जाए वैक्सीन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोविड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है,जिसको देखते हुए एक्टर सोनू सूद ने स्वास्थय मंत्रालय से गुजारिश करते हुए कहा कि,25 साल और उसके ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की घोषणा की जाए। सोनू ने भारत सरकार की हेल्थ मिनिस्ट्री को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर वैक्सीन के लिए एक पोस्ट डाला है,जिसका सभी लोग समर्थन करते हुए नजर आ रहे है। फिलहाल सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

देखिए, सोनू सूद का पोस्ट 

  • महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है,जिसका असर बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में भी पड़ रहा है।
  • देशभर के युवाओं में भी संक्रमण काफी ज्यादा फैल रहा है,जिसकी वजह से सोनू सूद ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है।
  • सोनू सूद ने लिखा कि,'मैं अपील करता हूं कि 25 साल और उससे ऊपर वालों को भी वैक्सीन लगाई जाए। जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं और यहां तक बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हो रहे है, समय आ गया है कि अब हम 25 साल से ऊपर वालों के लिए भी वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दें। नौजवानों में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।'
  • बता दें कि, सोनू ने हाल ही में एक कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव लॉन्च की है।
  • साथ ही सोनू ने पंजाब के अमृतसर में खुद कोरोना का टीका लगवाया और सोशल मीडिया पर लिखा, "मैंने आज वैक्सीन ले ली है और अब वक्त है कि, पूरा देश टीका लगवाए। सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 'संजीवनी' शुरू किया है, जो जागरूकता फैलाएगा और हमारे लोगों का टीकाकरण करवाएगा।"


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actor sonu sood appeal to government of india covid vaccination for people 25 years and above
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3fXqb94

Post a Comment

Previous Post Next Post