डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट टल गई है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के पोस्टपोन होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। बता दें कि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बॉलीवुड की कई फिल्मों को रिलीज नहीं किया जा रहा है और अब इस लिस्ट में कंगना रनौत की फिल्म का नाम भी शामिल हो गया है।
देखिए, तरण आदर्श का पोस्ट
- फिल्म इंडस्ट्री से रोजाना किसी न किसी के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है,जिसको देखते हुए कई फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है।
- फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया था और सभी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे।
- तरण ने पोस्ट किया कि, फिल्म को पूरे देश में एक साथ रिलीज होना था, लेकिन कोविड के चलते अब फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। वही इस फिल्म की नई तारीख का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
- कंगना की फिल्म के पहले अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' की भी रिलीज टाल दी गई है। रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म बीते साल मार्च में रिलीज होनी थी।
- 'सूर्यवंशी' के अलावा अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती की फिल्म 'चेहरे' की भी रिलीज डेट टल चुकी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3a19ztn