Birthday: खर्च उठाने के लिए डांस सीखाते थे टेरेंस लुईस, अब हैं सफल कोरियोग्राफर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। टेरेंस लुईस का जन्म आज ही के दिन यानी 10 अप्रैल 1975 को मुंबई में हुआ था। महज 6 साल की उम्र से टेरेंस ने डांस करना शुरु कर दिया। वो एक अच्छे डांसर और कोरियोग्राफर ही नहीं बल्कि एक अच्छे स्टंट परफॉर्मर भी है। खतरों के खिलाड़ी' सीजन 3 में भी वह काफी मजबूत दावेदार बनकर उभरे थे हालांकि शो के 11वें एपिसोड में उन्हें बाहर होना पड़ा था। करियर के शुरुआती दिनों में टेरेंस अपना खर्च उठाने के लिए डांस सिखाया करते थे। तो चलिए हम आपको बताते हैं टेरेंस से जुड़ी कुछ खास बातें।

स्टंट के शौकीन हैं बॉलीवुड के ये फेमस कोरियोग्राफर, गिनीज बुक में दर्ज है नाम - Entertainment News: Amar Ujala

  • कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस का जन्म 10 अप्रैल 1975 को मुंबई में हुआ था।
  • टेरेंस लुईस सात भाई-बहनों में सबसे छोटे है।
  • टेरेंस के पिता 'मोदीस्टोन टायर्स' में काम करते थे और माँ सिलाई करती थी। 
  • 6 साल की उम्र से टेरेंस ने डांस करना शुरू कर दिया था।
  • टेरेंस के पिता चाहते थे कि वो 15 साल के बाद डांसिंग में अपना समय दें।
  • टेरेंस ने खर्च उठाने के लिए डांस सिखाना शुरू किया। 
  • टेरेंस ने फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर माधुरी, सुष्मिता और गौरी खान जैसी सेलिब्रिटीज को ट्रेनिंग दी है।
  • फिल्म 'लगान' से टेरेंस को ब्रेक मिला लेकिन उन्होंने टीवी के लिए फिल्मों से दूरी बना ली
  • एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मैंने 10 फिल्में कीं लेकिन मुझे काम कुछ खास पसंद नहीं आया। फिर जब मुझे टीवी से ऑफर मिला तो मैंने फिल्मों में कोरियोग्राफी करना छोड़ दिया।
  • टेरेंस ने 'डांस इंडिया डांस' और 'नच बलिए' जैसे कई रिएलिटी शोज को जज कर चुके हैं। 
  • डांसर और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस आज 43 साल के हो गए हैं। उनका जन्म टेरेंस लुईस का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्होंने 'वर्ल्ड्स लारजेस्ट फोटोबुक' का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 
  • टेरेंस का मानना हैं कि, खुश रहने के लिए शादी करना जरूरी है।

जानिए रियलिटी शोज के बारे में कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने किया कौनसा बड़ा खुलासा



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Happy Birthday Terence Lewis the King of Contemporary Dance
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3myvDkh

Post a Comment

Previous Post Next Post