Birthday: 35 साल की हुई 'वांटेड' की अभिनेत्री आयशा टाकिया, शादी के लिए बदला था धर्म

डिजिटल डेस्क,मुंबई। सलमान खान स्टारर फिल्म 'वांटेड' की अभिनेत्री आयशा टाकिया आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। शादी के बाद आयशा इंडस्ट्री से दूर हो गई है लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती है। आयशा का फिल्मी सफर काफी छोटा रहा।आयशा ने महज 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी और कुछ ही दिन में एक्ट्रेस को एक मिल्क ब्रांड ने अपना ब्रांड अंबेसडर बना लिया। बता दें कि, आयशा ने शादी के लिए हिन्दू धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया है। 

Ayesha Takia receives threatening messages from lawyer, husband Farhan Azmi tweets seeking police help - Entertainment News , Firstpost

आयशा से जुड़ी कुछ खास बातें

  • आयशा टाकिया का जन्म 11 अप्रैल 1986 को मुंबई के गुजराती परिवार में हुआ।
  • आयशा के पिता गुजराती और मां ब्रिटिश है।
  • घर पर ही उन्होंने अंग्रेजी सीखी और एक्टिंग के लिए हिन्दी और तेलगू भाषा भी सीखनी पड़ी।
  • आयशा ने 4 साल में मॉडलिंग और 15 की उम्र में “मेरी चूनर उड़ उड़ जाये” वीडियो में काम किया।
  • आयशा ने फिल्म “टार्जन द वंडर कार” से डेब्यू किया।
  • 2004 में आयशा को “टार्जन द वंडर कार” के लिए “फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू पुरुस्कार” मिला। 
  • 2006 मे आई फिल्म “डोर” के लिए आयशा को “जी सिने का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरुस्कार” मिला।
  • आयशा ने 'सोचा ना था', 'सलाम-ए-इश्क', 'नो स्मोकिंग' और 'डोर' जैसी तमाम फिल्में की।
  • लेकिन आयशा को पहचान मिली 2009 में आई सलमान की फिल्म 'वांटेड' से।
  • 2014 में आयशा ने सपा नेता अबू आजमी के बेटे फरहान से शादी की और दोनों का 1 बेटा है।
  • शादी के लिए आयशा ने इस्लाम कुबूल किया है। 
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि, आयशा टाकिया शाकाहारी हैं।
  • वह वेजिटेरियन जीवनशैली को इस तरह से पालन करती हैं कि वह लैदर जैकेट भी नहीं पहनतीं।

I want to get back to acting again: Ayesha Takia



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ayesha Takias 34th Birthday Interesting Facts About Stunning Bollywood actress
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3dU8Z1w

Post a Comment

Previous Post Next Post