सारा अली खान, तमन्ना भाटिया, रणवीर सिंह सहित कई सितारे हुए स्पॉट

मुंबई। मायानगरी मुंबई में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। आम लोगों सहित बॉलीवुड सेलेब्स भी पॉजिटिव आ रहे हैं। अब सेलेब्स ने शहर में आउटिंग के दौरान एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। सेलेब्स मास्क लगाकर बाहर निकलते हैं और फोटोग्राफर्स को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील करते हैं। हाल ही सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, तमन्ना भाटिया, रणवीर सिंह सहित अन्य स्टार्स मुंबई में स्पॉट किए गए।

 

तमन्ना भाटिया

tamanaah.jpg

हैदराबाद जाने के लिए तमन्ना भाटिया ने प्राइवेट प्लेन लिया। वह हैदराबाद में अपनी मूवी '11Hours का प्रमोशन करने गई हैं।

रणवीर सिंह

ranveer_singh.jpg

एक्टर रणवीर सिंह मुंबई में एक डबिंग सेशन के बाद स्पॉट किए गए। इस दौरान एक्टर का लुक सबसे अलग दिखा। इसकी वजह थी सिर से लेकर पूरे मुंह का ढका होना। स्लीवलैस टीशर्ट और पेंट में एक्टर का लुक रफ एंड टफ लग रहा था।

 

सारा अली खान

sara_ali.jpg

सारा अली खान मुंबई के बांद्रा में स्पॉट हुई। इस दौरान एक्ट्रेस ने ग्रे लॉन्ग ड्रेस पहना था। जमीन तक टच हो रही इस लॉन्ग ड्रेस में वह काफी खूबसूरत लग रहीं थीं।

 

रकुल प्रीत सिंह

rakulpreet_singh.jpg

रकुल प्रीत सिंह को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस ने मास्क के साथ शिल्ड भी पहन रखी थी।

किम शर्मा

kim_sharma.jpg

एक्ट्रेस किम शर्मा को मुंबई के बांद्रा में एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया। टीर्शट और शॉटर्स के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक मास्क लगा रखा था।

 

गुरु रंधावा

guru_randhawa.jpg

सिंगर गुरु रंधावा भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। सिंगर ने वाइट ट्राउजर और ब्लैक टीशर्ट पर ब्लैक जैकेट कैरी की थी।

 

दीवीना ठाकुर

divinaa_thackur.jpg

मलयालम फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस दीवीना ठाकुर को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

अर्शी खान

arshi_khan.jpg

बिग बॉस प्रतिभागी अर्शी खान को भी एयरपोर्ट पर देखा गया। उन्होंने ब्लैक आउटफिट कैरी किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/3d30u5i

Post a Comment

Previous Post Next Post