ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एजाज खान कोरोना संक्रमित, NCB अधिकारियों के बीच अफरा तफरी

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कुछ दिनों पहले टीवी एक्टर एजाज खान को NCB द्वारा ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था और सोमवार को उनकी कोर्ट में पेशी थी,लेकिन इसी बीच एजाज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई और ये बात सुनते ही NCB अधिकारियों के बीच अफरा तफरी मच गई हैं,क्योंकि अब उन सभी अधिकारियों की जांच की जाएगी,जिन्होंने एजाज खान से पूछताछ की थी या एक्टर के संपर्क में आए थे।

Mumbai: Actor Ajaz Khan, who was arrested by NCB in drug case, tests positive for COVID-

कोर्ट में होने वाली थी पेशी

  • ड्रग्स मामले में गिरफ्तार ऐजाज की कस्टडी आज यानी सोमवार को खत्म हो रही है और कोर्ट में एजाज को पेश किया जाना था
  • इस बीच एक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब इस पेशी में बदलाव किए जाने की पूरी संभावना बन गई है।
  • कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल जांच के लिए एजाज को अस्पताल ले जाया जा रहा था,तब एजाज ने बताया कि, मेरे घर पर केवल 4 नींद की गोलियां मिलीं।
  • मेरी पत्नी का गर्भपात हो गया था और वह इन गोलियों का इस्तेमाल डिप्रेशन से उबरने के लिए कर रही थीं।
  • ये कोई पहली बार नहीं हैं,जब एजाज ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हुए हैं इससे पहले उन्हें साल 2018 में नवी मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के ही मामले में गिरफ्तार किया था। उस वक्त ऐजाज खान के पास से करीब 1 लाख रुपये की MD ड्रग्स बरामद किया गया था। 
  • एजाज खान के संक्रमित होने के बाद अब उनसे पूछताछ करने वाले NCB अधिकारियों का भी जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट किया जाएगा और इसमें जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी शामिल हैं।
  • बता दें कि, बिग बॉस सीजन 7 के साथ शो 'रक्त चरित्र' में एजाज नजर आ चुके है और साथ ही एक्टर ने डेली सोप 'रहे तेरा आशीर्वाद' में भी काम किया।

Ajaz Khan of Bigg Boss 7 fame arrested by Narcotics Control Bureau after eight hours of interrogation | Hindustan Times



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bigg boss fame ajaz khan tests corona positive
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3ukSkuO

Post a Comment

Previous Post Next Post