डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड में कोरोना संक्रमण की लहर काफी तेजी से बढ़ रही है। हर दिन नहीं बल्कि हर घंटे किसी न किसी के पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। इस बार अक्षय कुमार के बाद एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इस बात की जानकारी भूमि ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट करते हुए दी है और कहा कि, जो भी उनके कॉन्टेक्ट में आया हो वो भी अपना टेस्ट जरुर करवा लें। फिलहाल एक्ट्रेस अपने घर में ही आइसोलेट है।
देखिए भूमि पेडनेकर का पोस्ट
- भूमि ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी कि, वो कोरोना संक्रमित हो गई है।
- भूमि ने लिखा, मुझे लक्षण हैं मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। मैं डॉक्टर के द्वारा बताए गए प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं।
- अगर आप मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं तो, प्लीज तुरंत अपना टेस्ट करवा लें।
- मैं भाप, विटामिन सी और खाना खा रही हूं साथ ही अपना मूड खुश रख रही हूं।
- कृपया करके इस परिस्थिति को हल्के में ना लें। मैंने भी सारी सावधानियां बरती थी फिर भी मैं इस वायरस की चपेट में आ गई। मास्क पहनें, अपने हाथों को धोते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
- भूमि के इस पोस्ट पर लगातार उनके फैन्स उनके जल्द होने की दुआ करते दिख रहे हैं।
- भूमि से पहले अक्षय कुमार, गोविन्दा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली जैसे तमाम सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और लगातार हर दिन सितारे अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दे रहे हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://bit.ly/3miHouM